Spread the love मंडलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा जनपद के ओडीओपी उत्पाद के अंतर्गत सम्मिलित हार्डवेयर से जुड़े उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ कमिश्नरी सभागार में बैठक की गयी। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार की एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत चिन्हित उत्पाद लॉक एंड हार्डवेयर में से अलीगढ़ का ताला को ज्योग्राफिकल आईडेंटिफिकेशन यानी जी आई टैग प्राप्त हो चुका है। ओडीओपी में चिन्हित अन्य उत्पाद बिल्डिंग हार्डवेयर, पीतल की मूर्तियों के निर्माण को जीआई टैग प्राप्त कराने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक में जनपद में मटेरियल डिपो टेस्टिंग लैब के साथ ही उत्पाद के संबंध में लेटर ऑफ ओरिजिन को जिला उद्योग केंद्र से निर्गत कराए जाने की मांग की गई। इसी प्रकार डाई टेंपरिंग प्लांट व जनपद में एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर प्रारंभ कराए जाने की भी मांग अलीगढ़ हार्डवेयर सेक्टर के उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने की। मंडलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार को जी आई के संबंध में एक वर्कशॉप कराए जाने के निर्देश देते हुए हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन से अपील की कि वह समस्याओं के संबंध में एक लिखित प्रस्ताव उपलब्ध करा दें जिससे कि उक्त सेक्टर को सुविधाएं देने के लिए पृथक से वर्कशॉप आयोजित कराई जा सके और प्रस्ताव तैयार करा कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के संबंध विभागों को प्रेषित किया जा सके। जनपद के पीतल मूर्ति निर्माता एवं व्यवसायियों की एसोसिएशन द्वारा मूर्ति निर्माताओं को एलपीजी अथवा सीएनजी की उपलब्धता कराए जाने की मांग की गई Post navigation एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरएमपीयू के कुलपति का पुतला फूंका