Spread the love अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम में आउट रीच कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में मेरी माटी मेरा देश थीम पर आधारित मंडलीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एटा चैंपियन उपविजेता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टीम रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने वेटलिफ्टरों से परिचय प्राप्त कर किया। यहां उपस्थित छात्रों एवं खिलाड़ियों को पंच प्रण शपथ एएमयू जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा दिलाई गई। अलीगढ़ मंडल के कासगंज, हाथरस एवं एट सहित तीन वर्ग भर में 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। पुरस्कार वितरण जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मज़हर अब्बास, डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अरशद महमूद के द्वारा तीन ग्रुप के विजेता प्रतिभागियों को मैडल, प्रमाण पत्र सहित प्रोत्साहन हेतु 3100 रुपए नकद धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान किए गए। निर्णायक में मुख्य रेफरी जिला वेट लिफ्टिंग के सचिव दीपक शर्मा, पूर्व कप्तान एएमयू मोहम्मद कलीम, कैप्टन मोहम्मद रिजवान रहे। स्कोरिंग अर्पित ठाकुर एवं कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी द्वारा किया गया। संचालन प्रशिक्षक मजहर उल कमर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, भगत सिंह बाबा ,मिर्जा वसीम बैग, मोहम्मद अली , प्रभात , कमल आदि लोग उपस्थित थे। Post navigation मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिया जाएगा भगवद् गीता का ज्ञान वात्सल्य संस्था ने की कॉलेज फीस व कोर्स की व्यवस्था