Spread the love

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मण्डल की समीक्षा बैठक महेश्वर कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ के सभागार में संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल डॉ० मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में डायट प्राचार्या/जिला मुख्यायुक्त जनपद हाथरस डॉ0 रिचा गुप्ता, जिला आयुक्त (गाइड) डॉ इंदू सिंह (प्रधानाचार्या, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़) एवम् जिला आयुक्त (स्काउट) अम्बुज जैन (प्रधानाचार्य, बाबू लाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़), सहायक जिला आयुक्त (गाइड) डॉ0 इंदू गौतम (प्रधानाचार्या, महेश्वर कन्या इ0का0 अलीगढ़), जिला आयुक्त (स्काउट) जनपद एटा राजवीर सिंह, जिला आयुक्त (गाइड) जनपद हाथरस ममता उपाध्याय, डीटीसी (स्काउट) जनपद कासगंज अभिषेक पाण्डेय समेत मण्डल के विभिन्न जनपदों से आए जिला संस्था के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल डॉ० मुकेश अग्रवाल ने चारो जनपदों में टास्क फोर्स का गठन, सीबीएसई विद्यालयों में स्काउट-गाइड की यूनिटो का पंजीकरण एंव संस्था में यूथ की सहभागिता को बढानें के लिए दिशा निर्देशित किया। बैठक में जिला सचिव अलीगढ़ डालेश कांकरान प्रधानाचार्य, तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा, जिला सचिव एटा आदित्य सिंह, डीओसी गाइड अलीगढ़ डॉ० शुभिका जिला, डीओसी स्काउट अलीगढ़ श्री जफरूद्दीन अहमद, डीटीसी स्काउट अलीगढ़ कुलदीप सक्सेना, डीटीसी गाइड अलीगढ़ ज्योति भार्गव, जिला समन्वयक आईटी शशांक चौरसिया, सह समन्वयक आईटी राहुल भाटी, जिला गाइड कैप्टन बेसिक अलीगढ़ कुमकम सिंह, डीओसी स्काउट हाथरस धीरेंद्र प्रताप सिंह, गाइड कैप्टन वीना श्रीवास्तव, सुमन, डीटीसी स्काउट एटा डॉ0 विनय कुमार गुप्ता, डीओसी स्काउट कासगंज मुनेश कुमार, डीटीसी गाइड हाथरस श्वेता सिंह, डीओसी गाइड हाथरस सोनाली वार्ष्णेय, डीओसी स्काउट एटा सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, जिला स्काउट मास्टर बेसिक हाथरस भगवान दास यादव आदि पदाधिकारी शामिल हुए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *