प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह द्वारा कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 9 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है वह ऐसे ही नहीं बना है, ना जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है। अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा ने कहा कि किसी भी आन्दोलन को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। आजादी के आन्दोलन को मजबूती देने के लिए चन्द्रशेखर आजाद ने सरकारी खजाने को लूटने की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुॅचाया। इस घटना में अलीगढ़ के भी दो वीर सपूतों- चन्द्रभान गुप्ता एवं मोहनलाल गौतम द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
इस अवसर पर विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजवी शर्मा, मण्डलायुक्त चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, सीडीओ आकांक्षा राना, नगर आयुक्त विनोद कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल अन्य अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।