Spread the love अलीगढ़ में होने जा रहे 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियाँ विशाल रूप धारणा करने की लिए रफ़्तार पकड़ रही हैं। 10 मई से 17 मई तक ख़ैर पलवल रोड पर निकट कोको स्पास वाटरपार्क के पास पूर्व में रही गल्फ़ार कम्पनी के ग्राउंड में कार्यक्रम होना तय हुआ है आशू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन किया गया । एवं कार्यक्रम बहुत ही भव्य और एतिहासिक रूप धारण करने जा रहा है। जिसमें सनातन धर्म की ध्वजा का परचम पूरे विश्व में लहराने वाले बड़े बड़े कथा वाचक कार्यक्रम की शोभा को 10 मई से 17 मई तक शुशोभित करेंगे कार्यक्रम अध्यक्ष भरत तिवारी के साथ महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ,मुख्य यजमान धनंजय पंडित ,मुख्य यजमान वैध राधेश्यम सारस्वत, ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह व ठाकुर श्योराज सिंह ,हाथरस सांसद राजवीर दिलेर एडवोकेट नीरज शर्मा ,आचार्य परवीन भारद्वाज ,पंकज धबर्रिया ,बाँके बिहारी वार्ष्णेय ,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित ,राष्ट्रीय बृहामण जिल अध्यक्ष जे सी सारस्वत ,सारस्वत समाज ज़िला हरस्वरूप सारस्वत पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजय शर्मा , हाथरस सांसद धर्म पत्नी रजनी दिलेर,ज़िला पंचायत सदस्य जंगजीत सिंह फ़ौजी ,हिमांशु पराशर , विवेक शर्मा , लवकुश शर्मा ,दीपक ,गोविंद सारस्व , पी,सी शर्मा,पुष्कर पंडित , सचिन पंडित दीपक राज ,दिनेश ठाकुर ,अमित वार्ष्णेय विधिवध तरीक़े से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया Post navigation जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर नगरीय निकाय निर्वाचन के नियम कायदों को बताया रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ने एएमयू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र किये प्रदान