Spread the love अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के नीवरी मोड़ स्थित गोश्त वाली गली में मंदबुद्धि युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,परिजनों और मोहल्ले वालों ने युवक की किसी प्रकार की रंजिश होने से किया इनकार,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों की हो सकेगी जानकारी।सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि शुक्रवार प्राप्त है थाना रुदावल क्षेत्र की नगरी में स्थित गोश्त वाली गली में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई युवक की शिनाख्त 32 वर्षीय आशु पुत्र अब्दुल अजीज निवासी देवी मोड़ के रूप में हुई मौके पर फील्ड यूनिट ने पहुंच कर साक्षी एकत्रित किया और डॉग स्क्वॉड ने भी अपना कार्य किया।परिजनों और मोहल्ले वालों ने बताया कि युवक मंदबुद्धि था उसकी किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने बताया कि शुक्रवार प्रात उन्हें मोहल्ले वालों ने क्षेत्र की गोश्त वाली गली में उसके भाई आशू का शव पड़े होने की जानकारी दी , तब वह मौके पर पहुंची। उसने बताया कि उसका भाई मंदबुद्धि था और गूंगा भी था। उसके नाक पर चोट के निशान है ।लेकिन उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। Post navigation ठा.मलखान सिंह का ठा.मलखान सिंह जन कल्याण समिति ने मनाया जन्म दिवस सात अगस्त को बुलंदशहर में होने वाली प्रांतीय सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा करते पदाधिकारी