थाना मडराक क्षेत्र के गांव सिकरना निवासी वादी अरविन्द कुमार पुत्र रामबाबू सिंह ने थाना मडराक पर अकिंत पुत्र भूपेन्द्र, विकास पुत्र अजयपाल निवासी ग्राम सिकरना के किलाफ वादी के बेटे राजुल को घर से बुलाकर गोली मारकर घायल करने देने के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत एवं उक्त अभियोग की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर धारा 307 भादवि में वांछित अभियुक्त अकिंत पुत्र भूपेन्द्र, विकास पुत्र अजयपाल निवासीगण सिकरना थाना मडराक को मय दो अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 संख्या UP 81 CY 6367 स्प्लेण्डर प्लस रंग काला सहित ग्राम रामनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।