
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और गैंगरेप की घटना के विरोध में आक्रोशित समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार द्वारा सख्तै कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर की। आपको बता दें कि मणिपुर हम शर्मिंदा हैं नारो के बीच हबीब गार्डन से सेंटर प्वाइंट तक निकाले गए कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में समाजवादी शामिल हुए। समाजवादियों ने केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये पर गुस्से का इजहार किया। इस कैंडल मार्च में महिलाओं और पुरुषों ने हिंसा, उत्पीड़न, उपद्रव व अराजकता के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया। समाजवादियों ने कहा कि मणिपुर में 4 मई से हिंसा और यौन हिंसा हो रही है पर केंद्र सरकार चुप्पीइ मारे बैठी रही। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर , महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी , सुनीता यादव , आरती सिंह , अशोक यादव , गिरीश यादव , राजीव यादव , सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां ,बादशाह खान , राजेश यादव, कुंवर बहादुर , इसरार सोलंकी, आमिर इलू , प्रमोद पुंढीर , कपिल दीवान , डा. कृपाल सिंह यादव , उमेश श्रीवास्तव , सनी सारस्वत , आदित्य जुनूनी , शादाब जैदी , असलम मलिक , जीनस खान , हफीज़ अब्बासी , युसूफ मलिक , प्रीतम सिंह लोधी , विजय सिंह जाटव , काशिफ आब्दी , राजेश माहोर , सद्दाम अली , आक़िल अल्वी , इनामुल हक , अब्दुल मुतलिव , विनीत यादव , सुफियान अंसारी , जगदीश प्रधान , जैकी ठाकुर ,इरफान खान , अनीस नानी वाले , सौरव बाल्मीक , आमिर चौधरी ,विजेंद्र सिंह यादव ,विकास यादव ,विजय सिंह प्रजापति , सुमित यादव ,मंजू बघेल, विमलेश, राकेश यादव, हफीज अब्बासी , नेकसे लाल , पंकज यादव, जैकी ठाकुर, सौरभ वाल्मीकि आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।