अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट पर गुरुवार शाम को 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने मणिपुर में चल रहे बवाल व वहां पुलिस अभिरक्षा से एक युवती को छुड़ाकर उसके कपड़े फाड़कर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर जमकर नारेबाजी की। इस पर विरोध प्रदर्शन कर प्रॉक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उपद्रवियों को लाल किले पर फांसी की सजा देने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि मणिपुर में पूर्व से बवाल चला आ रहा है वही पिछले दिनों उपद्रवियों ने पुलिस की गिरफ्त से एक युवती को छुड़ाकर उसके कपड़े फाड़ कर उसे वस्त्रहीन करने के साथ मारपीट की है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और हमारी भाजपा के केंद्र व राज्य सरकारों से मांग है अमन चैन बहाली का कार्य किया जाए हमारी मांग है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री तत्काल इस्तीफा दें युवती के साथ कपड़े फाड़ने और मारपीट की घटना करने वाले उपद्रवियों को पत्थरों से मारने के सात लाल किले पर फांसी की सजा दी जाए। जहां देश की भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है हमारी मांग है कि आप बेटी बचाओ।