Spread the love अलीगढ़ मंडलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा कृष्णांजलि सभागार में टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीबी रोग का नि:शुल्क इलाज कराने के साथ आहार भत्ता एवं आपसी सहयोग व समन्वय से पोषण आहार भी दिया जा रहा है। सरकार द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत का संकल्प लिया गया है, जिसे जनसहयोग, सहभागिता और जागरूकता से जल्द ही पूरा किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 2030 तक पूरे विश्व एवं 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के सपने को साकार करने की दिशा में मंडलायुक्त के मार्गदर्शन में जनपद स्तर पर व्यापक कार्य किया जा रहा है। एवं जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म के 1 वर्ष के भीतर बीसीजी का टीका अवश्य लगाएं ताकि बच्चा टीबी रोग से प्रतिरक्षित हो सके। इस अवसर पर डिप्टी डीपीओ डॉ. इमरान सिद्दीकी, जिला समान्वयक नईम अहमद, डेविड कुमार शाही, सतेन्द्र कुमार, पीयुष अग्रवाल, एसटीएस अजहर, पीयुष, आदिल, रवेन्द्र, विशाल समेत आदि उपस्थित रहे। Post navigation भारत विकास परिषद द्वारा चलाया गया नशामुक्ति अभियान नगरीय क्षेत्रों में बाईपास अथवा फ़्लाइओवर का निर्माण कराए जाने की माँग