Spread the love मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा अलीगढ़ सम्भाग में गेहूँ खरीद वर्ष 2023-24 एवं धान खरीद के अन्तर्गत किसानों के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर मण्डलीय समीक्षा की गयी। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में भुगतान के लम्बित समस्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराते हुए प्रत्येक स्थिति में 30 जून तक तक किसानों को भुगतान कराने के निर्देश दिये गये। गत वर्ष जिन किसानों से धान खरीद गया है, उनका पंजीकरण कराकर खरीद से पूर्व ही आधार सीडिंग, एनपीसीआई मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये ताकि किसानों को भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न हो। मण्डलायुक्त ने परस्पर समन्वय स्थापित कर किसानों के बैंक खाते में आधार सीडिंग तत्काल कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावी कार्यवाही लिए जिलाधिकारी, अलीगढ़ पृथक से समीक्षा बैठक आयोजित कर 30 जून तक शत-प्रतिशत किसानों का भुगतान सुनिश्चित करायें। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, समस्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी, सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य), सम्भागीय उपनिदेशक, मण्डी परिषद, समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त लीड बैंक मैनेजर, क्षेत्रीय प्रबन्धक व जिला प्रबन्धक पीसीएफ, यूपीएसएस, समस्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा प्रतिभाग किया गया। Post navigation उदय कैपिटल ने उदय पावर हिटर को 6 विकेट से हरा,जीत की दर्ज पत्रकारों की समस्याओं पर लेंगे प्राथमिकता से संज्ञान:शलभ माथुर