मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में गौआश्रय स्थलों की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जनपद स्तरीय समिति द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा, प्रबंधन में आड़े आ रही कठिनाइयों का निराकरण, स्थाई गौआश्रय स्थलों के लिए वित्तीय प्रबंधन एवं सहभागिता योजना के बारे में विचार विमर्श किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि गौ संरक्षण केंद्रों का भुगतान समय से करने के साथ ही डाटा फीडिंग समय से की जाए। संरक्षण केंद्रों में रह रहे गौवंशों का टीकाकरण करने के साथ ही पेट के कीड़े मारने वाली दवाई भी समय से खिलाई जाए। जो गोवंश खुले में घूम रहे हैं, उन्हें संरक्षित किया जाए। खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के साथ हरे चारे के इंतजाम और पर्याप्त मात्रा में भूसा संग्रहण किया जाए। मंडलायुक्त ने सोशल मीडिया पर प्रसारित ख़बर स्वामी रामतीर्थ गौधाम में 3 वर्षों से भरण-पोषण की राशि नहीं दिए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए अपर निदेशक पशुपालन डॉ योगेंद्र सिंह पवार को निर्देशित किया कि वह जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।