Spread the love मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ओपन सोर्स के माध्यम से प्राप्त कृषकों के डाटा में सत्यापन की कार्यवाही अभिलेखों के आधार पर करने के सम्बन्ध में मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किये गये हैं। जनपद स्तर पर ओपन सोर्स से पंजीकृत नवीन लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य तहसील एवं जनपद स्तर पर लम्बित है। मण्डल भर में उप कृषि निदेशक स्तर पर 4272 एवं तहसील स्तर पर 7583 समेत कुल 11855 लाभार्थियों का सत्यापन लम्बित है। जनपदवार समीक्षा में पाया गया कि अलीगढ़ में 557, हाथरस 4572, एटा में 1665 एवं कासगंज 5061 ओपन सोर्स नये लाभार्थियों का सत्यापन होना है। मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित अनुश्रवण करते हुए लेखपाल द्वारा 01 दिवस एवं तहसीलदार द्वारा 02 दिवस में सत्यापन कराकर जनपद में ले लिया जाए। उन्होंने कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सम्पूर्ण कार्य एक सप्ताह मेेे पूर्ण कर पात्र किसानों को योजना से लाभान्वित किया जाए। समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अभिलेखों के सत्यापन में सावधानी बररते हुए हो रही कमियों को दूर करना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। Post navigation जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अलीगढ़ एयरपोर्ट के संचालन के सबंध में बैठक आयोजित नगर निगम सबसे बड़े स्तर पर तबादला-कुछ हैं खुश तो कुछ हैं नाखुश