
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बने नवनिर्मित अलीगढ़ हैबीटेट सेन्टर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंदरूनी साज-सज्जा, सौन्दर्यीकरण के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, ताकि शहर के मध्य बनी इस भव्य इमारत को लोकोपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बनी यह इमारत हस्तशिल्प कारीगरों व छात्र-छात्राओं के स्वरोजगार व स्टार्टअप स्किल इण्डिया के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन द्वारा हैबीटेट सेन्टर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सात मंजिला भवन है। भूतल पर वीआईपी वेटिंग, सामान्य वेटिंग और आगंतुकों के आवागमन के लिये स्थान आरक्षित है। हैबीटेट सेन्टर में भव्य ऑडिटोरियम, बड़ी-बड़ी कांफ्रेंस व बच्चों के कला कौशल, स्वरोजगार के साथ ही विभिन्न उपयोग में लाया जाएगा। सही मायने में ऑडीटोरियम एक परफार्मिंग आर्ट स्थल है। इस तरह से यह भव्य इमारत एक आदर्श भवन के रूप में स्थापित हो अलीगढ़ का नाम रोशन करेगी।