कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशान्त सिंघल एवं मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा एनसीसी कैडेट्स के गार्ड ऑफ ऑनर के उपरान्त फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम में अलीगढ़ के वीर सपूतों एवं महिलाओं के बलिदान को परिलक्षित करती चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही शिलाफलकम का अनावरण किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी को अनेकानेक ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा कि हमें देश ने सब कुछ दिया है जो हमें चाहिए, हमारी जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्य है कि हम सभी मेरी माटी-मेरा देश अभियान से जुड़ें और अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद होने वाले जवान दलवीर सिंह, करतार सिंह, विमल कुमार शर्मा, सुधेश कुमार, जसवीर, नरेश सिंह की आश्रित पत्नियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन मनमोहन सिंह सचदेवा, सुरेन्द्र शर्मा, कामेश गौतम, पंकज धीरज, विनय कुमार, अशोक शर्मा, बसंत बंसल एवं सुरेश चन्द्र शर्मा को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा सहित अतिथियों ने 75 स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर नगर पंचायतों एवं विकासखण्डों को रवाना किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीडीओ आकांक्षा राना, अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनियां समेत सम्बन्धित अधिकारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।