मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 50 लाख से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में भौतिक प्रगति 90-100 प्रतिशत के मध्य है और जिनके कार्य अंतिम पड़ाव पर हैं उनको व्यक्तिगत रूचि लेकर पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास एवं निर्माण कार्यों का लाभ जनमानस को मिल सके। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहने पर उ प्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार के विरूद्ध एमडी एवं प्रशासनिक विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा वाली परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत वाली बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि मण्डल में 20 कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 348 कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें से 40 कार्य पूर्ण एवं 308 कार्य प्रगति पर है।बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।