Spread the love
जनसामान्य मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में तहसील व जिलास्तर पर दे सकते हैं शिकायत व सुझाव इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जन सामान्य को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन की समय सारणी 14 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक निर्धारित की गयी है। मतदेय स्थलों का सम्भाजन प्रति मतदेय स्थल 1500 मतदाताओं के आधार पर किया जायेगा। ऐसे मतदान केन्द्र जिनके भवन अत्यधिक पुराने व जर्जर हो गये हैं उन मतदेय स्थलों को उसी मतदाता सूची के अन्तर्गत स्थान्तरित किया जायेगा। उक्त अवधि में यदि किसी जन सामान्य द्वारा मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में कोई शिकायत व सुझाव हो तो तहसील स्तर पर निर्वाचक, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *