Spread the love

मथुरा के वृंदावन में वर्ष के अंतिम दिन शनिवार और नए साल के पहले दिन रविवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं। इसे देखते हुए ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुगंधित इत्र का छिड़काव किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचाल आदि राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। होटल एसोसिएशन के अनुसार, वर्तमान में वृंदावन के आश्रम, गेस्टहाउस और धर्म शालाओं में ठहरने के लिए कमरे तक उपलब्ध नहीं हैं,वृंदावन स्थित इस्कान मंदिर में नववर्ष मनाने के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन तंत्र तैयारियों जुटा है। मंदिर को सजाने के लिए विदेशी फूल मंगाए गए हैं। इस्कान वृंदावन के मीडिया प्रभारी रविलोचन दास ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर का एक नया ही रूप श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। ठाकुरजी भव्य पोशाक पहनेंगे। मंदिर में भजन-संकीर्तन के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए है।पिछले सालों में देखें तो पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में 2021 में ब्रज में 18 लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष यह आंकड़ा 25 लाख से अधिक पहुंचने का अनुमान है। कोरोना के पीक वर्ष 2020 में भी ब्रज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 91 लाख 26 हजार 481 रही। इनमें 23 हजार 481 विदेशी श्रद्धालु थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *