मथुरा रोड पर स्थित रिमेडियल एक्सिस कोचिंग सेंटर में केक काटकर 9वा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कोचिंग के स्थापना दिवस पर कोचिंग में हवन पूजन भी हुआ। कोचिंग के संचालक राहुल प्रताप ने कहा की आज कोचिंग की सफलता के पीछे इन सभी विधार्थियो का हाथ है। आज कोचिंग के बहुत से बच्चे उच्च पदों पर आसीन है। कोचिंग के अध्यापक आकाश शर्मा ने कहा की इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में कोचिंग का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। अलीगढ़ के टेन टॉप में भी कई बच्चो ने अपना स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उपस्थित लोग राहुल प्रताप, आकाश शर्मा, सुजीत सिंह, अमित कुकरेजा, तनमय पाठक,पीके बघेल, नवनीत, नीरज,शिवम, राजेश, मीनू,भावना,अंशु , लक्ष्मी आदि।