Spread the love लगभग 5 दिन पहले हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था को 23 वर्षीय सचिन माहौर निवासी तुर्कमान गेट की सूचना मिली की वह 3 दिन से मेडीकल कॉलेज अलीगढ के आस पास लेटा हुआ है। और उसका शीधा पैर का पंजा बिल्कुल खराब हो गया काफी बदबू और गलाव भी पड़ गया है। तुरन्त शोहेव भाई ने तत्काल फैज़ल और रियाज़ की मदद से सचिन को मेडिकल मे भर्ती किया। जीवन बचाने के लिए सचिन का पैर भी काटना पड़ा लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। मेडिकल कॉलेज अलीगढ से डॉ०स्माइल रब्बानी,डॉ० सैफ का विशेष सहयोग रहा। शोहेव व उनके सभी साथियों और सभी डॉक्टर्स का संस्था कोटि कोटि आभार व्यक्त करती है। पैर की सर्जरी की बाद सचिन को कही सुरक्षित जगह रखना था लेकिन परिवार मे कोई नही होने के कारण हैंड्स फ़ॉर हैल्प द्वारा उसको रहने की व्यवस्था कराई गई है। Post navigation डीएम ने स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट का जीर्णोद्धार कार्य के उपरांत किया लोकार्पण स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत कम्पोजिट विद्यालय बिनूपुर में निकाली गयी रैली