मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नया पीरियड शुरू किया गया जिसमें गीता का ज्ञान बच्चों को दिया जाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल इसका ज्ञान बच्चों को बहुत ही सरल भाषा में देंगी। ये पीरियड लगातार होंगे और हर अध्याय के बाद एक प्रशनोत्तरी भी होगी जिससे बच्चों के ज्ञान का आंकलन हो सके। आरती मित्तल ने आज बच्चों को गीता के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि गीता लाइफ मैनुअल है। जो हमे जीवन को जीने का सही मार्ग बताती है,कर्म की महिमा को बताती है।