Spread the love मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी में इंटर हाउस स्पेल वेल क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बताया कि इस तरह के आयोजन में खेल खेल में बच्चे सीखते हैं। और उनमें हेल्थी खेल भावना जागृत होती है। स्पेल वेल में टीम से इंग्लिश के शब्दों की स्पेलिंग्स पूछी गई। ग्रुप ए में कक्षा 3 से कक्षा 7 के बच्चों की 4 टीम ने आठ राउंड्स खेले। इस में 90 का शानदार स्कोर लेकर रेड हाउस की टीम प्रथम रही और 65 का स्कोर लेकर ग्रीन हाउस की टीम द्वितीय रही। ग्रुप ब में कक्षा 9 से कक्षा 12 की दो दो टीम आठ राउंड्स खेली जिसमे ब्लू हाउस की टीम प्रथम और ग्रीन हाउस की टीम द्वितीय रही। कार्यक्रम का संचालन दिव्या मित्तल ने किया और स्कोर बोर्ड हेड बॉय नितिन कुमार और हिमानी ने संभाला। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। Post navigation आईआईएमटी तीज महोत्सव की मेहंदी प्रतियोगिता में श्रृष्टि ने पाया प्रथम स्थान चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के मौके पर पीएम कॉलेज में मनाई खुशी