मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन चरण में आयोजित हुई। प्रीलिम, सेमी फाइनल और फाइनल। इसमें करीब 12 से 14 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्लू हाउस के दुष्यंत शर्मा विजयी रहे। यैलो हाउस के प्रियांशु तौमर संस्कार वशिष्ठ, ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया प्रतियोगिता में मानस ,नीलेश कनोजिया ,ध्रुव, प्रिंस कुमार , प्रणीत यादव ,अनुराग मिश्रा, रितेश , विराट , प्रियांशु , दिव्यांश आदि ने प्रतिभाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने विजेताओं को मोमेंटो वा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।