Spread the love मदर्स टच प्ले स्कूल के बच्चों ने बारिश के इस मौसम में अंब्रेला-डे कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने छतरी लेकर बहुत खुश हो रहे थे। रंगबिरंगी छतरी लेकर छोटे-छोटे बच्चे रैंप पर उतरे और अपनी छतरी लेकर डांस किया। इस बीच बच्चों ने मधुर कविताएं भी सुनाई। टीचर्स ने बच्चों को छतरी की कहानी सुनाई और सभी बच्चों ने अंब्रेला पर फिंगर प्रिंटिंग की एक्टिविटी भी बहुत उत्साह पूर्वक की। इस मौके पर मदर्स टच की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटी मदर्स टच में होती रहती हैं जिससे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाते हैं। Post navigation भारत विकास परिषद आर्या शाखा ने औषधीय पौधे लगाए हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने की नौ वर्षीय आलिया फातिमा की मदद