मदर्स टच प्ले स्कूल के बच्चों ने बारिश के इस मौसम में अंब्रेला-डे कार्यक्रम मनाया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने छतरी लेकर बहुत खुश हो रहे थे। रंगबिरंगी छतरी लेकर छोटे-छोटे बच्चे रैंप पर उतरे और अपनी छतरी लेकर डांस किया। इस बीच बच्चों ने मधुर कविताएं भी सुनाई। टीचर्स ने बच्चों को छतरी की कहानी सुनाई और सभी बच्चों ने अंब्रेला पर फिंगर प्रिंटिंग की एक्टिविटी भी बहुत उत्साह पूर्वक की। इस मौके पर मदर्स टच की प्रधानाचार्य आरती मित्तल ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटी मदर्स टच में होती रहती हैं जिससे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाते हैं।