मदर टेरेसा वूमेन कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार तथा साथ में प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत, डॉ इंदू सिंह, जितेंद्र महलवार, डॉ अंजू सक्सेना व डॉ अजीता सिंह ने सरस्वती मां की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सभी बी एड की छात्राओं की टोलियो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसके आधार पर निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रदान किया। कालेज के सचिव पंकज महलवार अपने संबोधन में कहा आज मदर टेरेसा कॉलेज जहां खड़ा है वो संस्थापक डॉ डी एस महालवार जी की 20 साल की मेहनत का फल है और उसको यहां तक पहुंचाने में प्राचार्य स्वर्णलता याग्निक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी श्रृंखला में प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत ने संबोधित करते हुए अपने शब्दों में कहा कि बच्चे कल के आने वाले भावी अध्यापक है। इसी श्रंखला में इस अवसर पर डॉ इंदू सिंह, डॉ अंजू , डॉ अजीता और जितेंद्र महलवार ने कार्यक्रम की मंच से सभी अध्यापकों और छात्राओं की प्रशंसा की। इस 5 दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर को गुरु विनोद सारस्वत के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस आयोजन में सरोजिनी नायडू टोली प्रथम स्थान पर रही सावित्रीबाई फुले द्वितीय स्थान पर कल्पना चावला तथा मदर टेरेसा संयुक्त टोलियां तृतीय स्थान पर रहे । इस कार्यक्रम में सहयोगी नीरज सिंह, पूजा शर्मा, सीमा शर्मा, आराधना शर्मा, भारती शर्मा तथा हिमांशु रावत का काफी योगदान रहा। अंत में प्रभारी विवेक सारस्वत ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।