Spread the love
देहदान कर्तव्य संस्था नेत्रदान के क्षेत्र मे अनुकरणीय कार्य कर रही है । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार डॉ एस के गौड़ अध्यक्ष देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अपनी बहन गांव पीपली (अलीगढ़ से 40 किलोमीटर) निवासिनी पुष्पावती का नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में डॉ श्रॉफ आई केयर वृंदावन के सहयोग से सफलतापूर्वक कराया। देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरा नेत्रदान है।  इस अवसर पर देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने एकत्रित समूह को सरल भाषा में नेत्रदान व देहदान की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा पार्थिव शरीर को जला कर कुछ नहीं मिलता। हमें रूढ़ीवादिता त्याग लीक से हटकर मानवीयता वाला कदम उठाना चाहिए। इसमें अपना कुछ नुकसान नहीं। बल्कि दो लोगों की जिंदगी रंगीन हो जाती है। इस संबोधन की विशेषता यह रही कि लोगों ने तन्मयता से सुना व कार्य की प्रसंसा करते हुए अनेकों प्रश्न भी किए। अन्त में सभी ने एक स्वर में कहा आप वाकई अच्छा काम कर रहे हो। इस अवसर पर रमा गौड़, डॉ रोशन, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक  ,दिनेश, शुभम, अर्जुन, निर्मल, अजय राणा, लता, गीता,अनिल गौड़ सहयोगी बने।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *