Spread the love देहदान कर्त्तव्य संस्था ने कराया एक और नेत्रदानडॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में एक और नेत्रदान देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक कराया गया। डॉ एस के गौड़ ने एक व्हाट्सप्प ग्रुप में पढ़ा कि योगमाया देवी पत्नी नवीन चंद्र पीतल वाले, कटरा का निधन हो गया है। भुवनेश आधुनिक की सहायता से नेत्रदान संपन्न हुआ। डॉ एस के गौड़ ने डॉ श्रॉफ आई केयर चेरिटेबल , वृंदावन से सम्पर्क साधा और समय से पूर्व सब कुछ ठीक ठाक हो गया।इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए डॉ एस के गौड़ ने विशाल समूह को नेत्रदान सम्बन्धित प्रश्नों का सरल भाषा में समझाया।देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा कि संस्था काफी अच्छा काम कर रही है। इस अवसर पर नेत्रदानी योगमाया देवी के सुपुत्र हरित गुप्ता पीतल ने बताया की आज देहदान कर्तव्य संस्था के कारण माताजी की दिली इच्छा पूर्ण हो रही है । हरित गुप्ता ने आगे कहा कि शीघ्र ही मै खुद देहदान कर्तव्य संस्था की सदस्यता लेकर अपने नेत्रदान व देहदान की घोषणा करेंगे । डॉ जयंत शर्मा , सुमित पीतल ,हरित गुप्ता का भी सराहनीय योगदान रहा। Post navigation विष्णुपुरी में कराया जाएगा निःशुल्क एक माह का रोजगारपरक कोर्स एएमयू के 48 छात्रों को प्रेडिको ग्लोबल रिसर्च में इंटर्न के तौर पर नियुक्ति मिली