जिला अलीगढ़ मलखान सिंह अस्पताल में कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन व जिला क्षय रोग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 टीबी मरीज़ों को पोषण सामिग्री वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कैमिस्ट एससोसिएशन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने सभी मरीज़ों के जल्द स्वास्थ्य होने की कमान की सहायक औषधि आयुक्त पुरण सिंह ड्रग इंस्पेक्टर हेमेन्द्र चौधरी डिप्टी डी टी ओ इमरान हसन कैमिस्ट एससोसिएशन का आभार जताया 100 मरीजों को पोषण सामिग्री वितरण की। महामंत्री आलोक गुप्ता ने कहा कि हर माह 100 टीबी मरीज़ों पोषण सामिग्री के साथ दवाओं का भी वितरित की जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा संगठन मंत्री शफकत अली ,उपाध्यक्ष आमिर आबिद,प्रमोद गोड़, आशीष राठी, देव प्रकाश, रोहताश वार्ष्णेय, नदीम अहमद, इसरार अहमद ,गुफरान चौधरी, राकेश मधोक, धुरिमाल, बाबर, आदि मौजूद रहे।