Spread the love पहल सुकून संस्था ने 21 जून को रॉक डांस क्लासेज द्वारा वैदिक विहार स्थित पाठशाला में सभी बच्चों को योग कराया गया। और नित्य प्रतिदिन योग को अपने जीवन में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संस्थापक कपिल वार्ष्णेय, प्रबंधक यशस्वी ठाकुर ने रॉक डांस क्लासेज की ट्रेनर रूही सक्सेना व यशस्वी शर्मा का धन्यवाद किया। जिन्होंने इन विशेष बच्चों को अपना उचित समय दिया। इस कार्यक्रम में पहल सुकून की संस्था से फिजिकल ट्रेनर पीयूष ठाकुर, हर्ष प्रताप सिंह, अध्यापिका ओजश्वी ठाकुर, सजल गोयल, रजत वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे। Post navigation रोटेरियन सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया योग है सब रोग की दवा-सभी करें योग रहें निरोग: मुकेश सिंह