एनएच 91 पशु से भरी मैक्स पिकअप गाड़ी फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई। जिससे मवेशियों की मौके पर मौत तथा 6 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि मैक्स पिकअप ड्राइवर को लोगों ने जमकर पीटा। इसकी शिकायत थाना बन्नादेवी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची बन्नादेवी पुलिस ने वहां पर इकट्ठी हुई भीड़ को हटाया तथा पशुओं के डॉक्टर को सूचित भी किया। दरअसल मवेशिओं से भरी मैक्स गाड़ी एनएच 91 तथा अलीगढ़ पलवल मार्ग पर देखे जा अनैतिक रूप से अवैध रूप से चलते हैं जिनकी क्षमता अगर एक पशु हो तो उनकी जगह 6-7 पशु गाड़ी में ठोक लेते हैं जिस कारण यह घटना हुई है।