Spread the love आज दिनांक 08.07.2023 को नॉन टीचिंग स्टाफ के एंप्लॉयज यूनियन के एएमयू परिसर स्थित कार्यालय पर दिनांक 28 जून 2023 को स्वीडन स्टॉकहोम मस्जिद के सामने सलवन मोमिका नामक इराकी शरणार्थी के द्वारा मुस्लिम पवित्र ग्रंथ कुरान मजीद के पेज फाड़कर जलाने के परिप्रेक्ष्य में विरोधस्वरुप श्री जकी अहमद साहब, निवर्तमान अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गईl जिसमें इस आमानवीय कृत्य की घोर निंदा की गई l हम सभी गैर शिक्षण कर्मचारियों द्वारा महा महिम राष्ट्रपति भारत सरकार से प्रार्थना करते हैं की स्वीडिश सरकार इस व्यक्ति के विरुद्ध सुनिश्चित कठोर दंडात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं ताकि भविष्य में किसी भी भू-क्षेत्र में किसी भी धर्म विशेष के विरुद्ध इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस सभा में एएमयू के भूतपूर्व कोर्ट सदस्य श्री सलमान साबिर, श्री एस एम हामिद शोएब, श्री मोहम्मद आजम, एच पी सी मैंबर्स फिरोज अहमद, एंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद अमजद आदि मौजूद रहे। Post navigation अलीगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब सड़कों का मामला सामने आया है। UPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के पहले सेमी फाइनल में आया उदय डायमंड के अभिषेक का तूफान