Spread the love
उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने बताया कि सासनी गेट, हाथरस का अड्डा , सराय मान सिंह, पटेलनगर, पक्की सराय, कृष्णापुरी, बराई, जयगंज, में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब व्यवस्था है। रोजाना ही बिजली दिन में कमसे कम 25 वार ट्रिप मारती है, इन हालातों में ऊद्योग कैसे चले। जनता भी कैसे जिये कोई भी लाइन मैंने बिना रिकार्ड में लाए व बिना अधिकारियो की सहमति के औपचारिक कभी भी शटडाउन ले कर ट्रिपिंग कर देता है, जनता व उद्यमियों की परेशानियों को देखते हुए व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष ने चीफ इंजीनियर व अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर इस परेशानी को दूर कर ने को कहा है। ऐसा लगता है कि बिजली अधिकारीयो पर मुंख्य मंत्री की कल के दिए आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ा है। ऐसी हालत में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊद्योग बढ़ावा नीति ही मिथ्या दिख रही है, पुराने ऊद्योग ही नही चल पा रहे, ओपी राठी चेयरमैन ने बताया कि आज के एक दिन में ही अधिशासी अभियंता को 85 शिकायते इस संदर्भ में भेजी गई है। आखिर अब जनता कहा जाय।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *