विश्व प्रसिद्ध सनातन धर्म प्रणेता व पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 20 अगस्त को सायं 5 बजे महानगर के धर्मसमाज महाविद्यालय स्थित रमेशचंद्र भगत जी सभागार में एक गोष्ठी ‘पुष्पेंद्र गर्जना’ को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ज्ञानवापी कृष्ण जन्मभूमि भोजशाला व कुतुबमीनार जैसे महत्वपूर्ण वाद लड़ने वाले व भारत के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन भी पधार रहे है। उन्होंने आगे बताया कि इस समारोह में विष्णुशंकर जैन का नागरिक सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि यह पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का अलीगढ महानगर में नवमा कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के प्रसिद्ध निर्यातक व समाजसेवी आरके जिंदल करेंगे व प्रदीप अग्रवाल आरसीएस सर्वव्यवस्था प्रमुख की भूमिका का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम सहसंयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के कार्यक्रम को लेकर अलीगढ के युवाओं में बहुत उत्साह है। विष्णुशंकर जैन के आगमन के कारण भी कार्यक्रम में अधिक लोग आएंगे।