राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की ओर से वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महापुरुष रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों में देशभक्ति की धारा बह उठी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारत माता, सरदार भगत सिंह, वीर सावरकर, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, जैसे स्वरूपों में जब बच्चे मंच पर आएं हर किसी के अंदर देशभक्ति का जोश था। हर तरफ भारत माता और वंदेमातरम की गूंज थी। हरिगढ़ महानगर में इस तरह का पहला आयोजन था, जिसमें अभिभावकों ने भी यह महसूस किया कि अपने बच्चों को देशभक्त बनाना है. कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की ओर से जीटी रोड स्थित जयशंकर धर्मशाला में आयोजित किया गया था। गणगीत सौरभ ने गाया.आरएसएस के क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख ललित, सह महानगर संघचालक देवेंद्र, डॉक्टर जीएम राठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकम की शुरुआत की। इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति से भरी प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में वीर सावरकर का स्वरूप बने देवांश कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में विंध्या शर्मा द्वतीय रहीं, बजरंगबली के स्वरूप में पार्थ शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक डॉ पूजा राठी ने पुरस्कारों की घोषणा की। महानगर प्रचारक विक्रांत कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सह विभाग बौदिक प्रमुख प्रमोद, सह महानगर कार्यवाह पंकज, सतीश सह संयोजक नरेंद्र और सुशील मौजूद रहे।