अलीगढ़ के लाल मदनलाल हितैषी और दिनेश चन्द्र हितैषी की पुण्यतिथि पर उनकों याद किया गया। अलीगढ़ जर्नलिस्ट अलीगढ़ क्लब की ओर से स्व. मददनलाल हितैषी और उनके पुत्र स्व. दिनेश चन्द्र हितैषी की 13 वीं पुण्यतिथि पर श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक मुक्त राजा एवं पूर्व नगर विधायक संजीव राजा व गणमान्या लोगों द्वारा स्व मदनलाल हितैषी और स्व दिनेश चन्द्र हितैषी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एल डी वार्ष्णेय प्रमुख समाजसेवी के द्वारा की गई व संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार गंगा प्रसाद सुमन व वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद लोहिया, चेतन प्रकाश गुप्ता ने स्व मदनलाल हितैषी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान अहिंसा फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. राकेश सक्सेना ने स्व. मदन लाल हितैषी की प्रतिमा के लिए बारहद्वारी चौराहा से रसलगंज चौराहा तक मदन लाल हितैषी मार्ग कहलाता है कहीं भी उनकी प्रतिमा लगाये जाने की पुरजोर मांग करी.इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर विधायक मुक्ता राजा और पूर्व नगर विधायक संजी राजा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 मदनलाल हितैषी की पुत्रवधू इन्द्र हितैषी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सक्सैना, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध सुर्हद, दिनेश चन्द्र हितैषी के पुत्र प्रशांत हितैषी, स्वतंत्रता सग्राम सैनानी परिवार से धर्मवीर सिंह, प्रमोद सैनानी, कायस्थ महासभा राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक सक्सेना सहित लोकतंत्र सैनानी देवेन्द्र सक्सैना, नीति आयोग भाजपा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राजीव अग्रवाल, उ0प्र0 पत्रकार एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक विभव वार्ष्णेय, वरिष्ठ पत्रकार तेजवीर सिंह चौहान,डा0 राकेश सक्सेना, प्रज्ञा निर्द्वेश वार्ष्णेय, आनन्द वार्ष्णेय, भानू प्रकाश गुप्ता,कामेश्वर दयाल, हदेश गुप्ता, भुवनेश गुप्ता, नीरज वार्ष्णेय, कामेश्वर प्रसाद, नीरज काली, सौरभ वार्ष्णेय,प्रदीप सारस्वत, प्रेम मोहन वार्ष्णेय, अरूण सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार सुशील तोमर, ओजस्वी कवि एवं पत्रकार हरीश बेताब, मनोज अलीगढी, विशाल नारायण शर्मा, आलोक बैंकर, आशा गुप्ता, पियूष दयाल, गौरव गुप्ता, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता, विनोद वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय किरन देवी, हेमन्त कुमार, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव मनीष शर्मा व उपाध्यक्ष रजनीश यादव आदि उपस्थित थे।