महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने लगभग 10 करोड़ की लागत से विकसित हो रहे अमृत सरोवर प्रोजेक्ट के तहत शक्ति नगर और गूलर रोड पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गूलर रोड पंपिंग स्टेशन पर सम्पवेल की सफाई न होने और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। नगर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार पर आर्थिक दंड लगाने व शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शक्ति नगर पोखर के सौंदर्यकरण कार्य की डिजाइन पर असंतोष जताते हुए मुख्य अभियंता सुरेश चंद को फाइल तलब करने को कहा गया। संबंधित सहायक अभियंता पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा खैर रोड पर जलभराव की समस्या का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तत्काल जल निकासी सुनिश्चित कराने और कार्यदायी संस्था पीपीएस पर भी आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह और सहायक अभियंता राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।