अलीगढ़ से लघु उद्योग भारती उतर प्रदेश के महाउद्यमी सम्मेलन मे सहभागिता करने गए उद्यमियों को वरिष्ठ उद्यमी बी डी गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, लघु उद्योग भारती,उतर प्रदेश के महाउद्यमी सम्मेलन में आगरा मे संपन्न हुआ, सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे आए उतर प्रदेश सरकार के पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने उद्यमियों की समस्याओं व समाधान को सुना अपनी घोषणा मे कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों मे होगा लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधि सलाहाकार सदस्य, राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री राकेश गर्ग ने प्रत्येक औद्योगिक विभागों के पूरे प्रदेश की समस्या व समाधान सामंजस्य हेतु पूरे प्रदेश मे प्रान्तीय स्तर पर प्रतिनिधियों की घोषणा की, जिसमें अलीगढ़ के प्रदेश संयुक्त महामन्त्री गौरव मित्तल को जीएसटी विभाग का दायित्व सौपा गया,प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदनदादू द्वारा उद्योग हित मे विभिन्न माँग रखी गयी, जिसमें से मुख्य माँग रखी गयी कि परिवार समायोजन मे उत्पादित औद्योगिक इकाई ट्रांसफ़र करने के लिए स्टाम्प शुल्क न लिया जाए, प्रदेश भर से आए उद्यमी सम्मेलन मे उत्साहित दिखे, अलीगढ़ से अजय पटेल, प्रहलाद सिंह चौहान,महामंत्री योगेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अंशुमान अग्रवाल, रिषभ गर्ग, संजय शर्मा, विक्रम सिंह, राजकुमार इन्दौर, प्रांजुल गर्ग, विक्रांत गर्ग, चंद्रशेखर शर्मा, वाई के जैन, मनोज गोयल आदि ने सम्मेलन मे सहभागिता की।