Spread the love खेल महोत्सव 2023 के अंतर्गत वी.पी.एस क्रिकेट टूनामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पहल अचीवर्स व पहल स्मैशर्स में 12-12 ओवर का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पहल अचीवर्स के ओपनिंग बल्लेबाज शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने 11 गेंद में 23 रन, मोहित जयशिव 19 गेंद 20 रन,सौरव ने 8 गेंद पर 17 रन बनाए। पहल स्मैशर्स ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। फाइनल के महामुकाबले में पहल स्मैशर्स का मुकाबला पहल डेयरडेविल्स से होगा। इस मैच में मेंन ऑफ द मैच लकी बालाजी को चेक व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्य अध्यक्ष घनेद्र गुप्ता, महामन्त्री अमित गुप्ता किताब, कोषाध्यक्ष हिमांशु वार्ष्णेय कैनरा बैंक, कान्हा वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय,मनीष मैक्स, कुश गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीए जतिन, शुभम गुप्ता फ़ोटो,बिष्णु एन.के, सौरव मेडिसन, दीपेश वार्ष्णेय,कन्हैया लाल गुप्ता,अभिषेक बजाज, तनुराग वार्ष्णेय, श्याम वाणी आदि उपस्थित रहे । Post navigation मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 58 वां स्मृति दिवस मम्मा डे के रूप में मनाया गया मण्डलायुक्त ने गौआश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में की बैठक