महाराजा अग्रसेन समिति महिला शाखा गूंज ने हरियाली तीज कार्यक्रम रिश्तों के रंग तीज के संग थीम के साथ मनाया। कार्यक्रम रामघाट रोड स्थित आभा रेजिडेंसी में संपन्न हुआ। रिश्तो के रंग तीज के संग कार्यक्रम की थीम रही| महाराज को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षा नीता गोयल, राखी अग्रवाल एवं रचना सिंगल ने कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत किया। इसी के साथ नेहा मित्तल, अर्चना ,मंजू, ममता, दीप्ति,रीना, कीर्ति एवं कविता के द्वारा नंद भाभी अभिनय प्रस्तुत किया गया। सभी ने इसके साथ हाउजी, सरप्राइज,गेम आदि का आनंद लिया। कार्यक्रम का आकर्षण तीज क्वीन रही| जिसमें पुष्प लता तीज क्वीन रही। इसी के साथ सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों आनंद लिया। अंत में नीता एवं ज्योति जी द्वारा शिव पार्वती अभिनव प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ऊषा, रीना, ज्योति, ममता, शेफाली, मोनिका, सुनीता, शिल्पी, मधु, नविता, दीप्ति,पारुल, आदि मौजूद रही।