महाराजा अग्रसेन समिति युवा शाखा उड़ान द्वारा रघुवीर पुरी रोड स्थित स्वाद रेस्टोरेंट में फाल्गुन महोत्सव एवं होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सन्दीप गर्ग (स्मार्ट प्रोडक्ट) एवं संस्थापक अध्यक्ष ओपेश अग्रवाल के द्वारा महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों ने एक दूसरे के गुलाल लगा कर होली महोत्सव का भरपूर आनन्द लिया ।इस अवसर पर समिति के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी बच्चों के डान्स कला का आयोजन किया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कला प्रस्तुत की गयी जो की बहुत ही मनमोहक रही ।इस कार्यक्रम के संयोजक विनायक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कपल गेम सरप्राइज़ गेम का लोगों ने लुफ़्ट उठाया और सभी ने व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया आनंद लिया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गौरव मित्तल इंटेक्स ,महामंत्री राजेश गर्ग ,कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग बीमा , प्रांजुल गर्ग (गार्गो), ऋषभ गर्ग (सरिया) , विक्रांत गर्ग, पीयूष तायल , शरद बंसल , मोहित अग्रवाल “तानिस्क, तिरुपति अग्रवाल , शिखर अग्रवाल , हर्ष मित्तल, हरिओम अग्रवाल,गार्विक मित्तल आदि उपस्थित रहे।