Spread the love रविवार को महाराजा अग्रसेन समिति रजि0 द्वारा पूर्णमा के उपलक्ष्य में ओपेश अग्रवाल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के परिवारीजनों के साथ ओजोन सिटी क्लब में प्रथम सत्र 2022-2023 में प्रथम मैंगो एव पूल पार्टी स्वीमिंग पुल में प्रतियोगिता कराई, महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा अध्यक्ष ओपेश अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों की फैमली के साथ स्वीमिंग में प्रतियोगिता में उछल कॅूद और छलागें लगायीं और सभी महिलाओं व पुरूषों और बच्चों तैराकी कर ठन्डे ठन्डे पानी का आनन्द लिया। स्वीमिंग में बिना किसी डर के स्वीमिंग में छलांग लगाने वाले बच्चे व पुरूष और महिलाओं ने इस तरह के स्टंट करने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता कुछ महिलाओं ने इस सोच को गलत साबित कर दिया। इसी दौरान बहां पर कुछ पुरूषों और बच्चों ने छलागें लगाई और महिलाओं ने डांस भी किया। इस मौके पर गौरव मित्तल इन्टेक अध्यक्ष व राजेश गर्ग महामंत्री और राहुल गर्ग बीमा कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राखी अग्रवाल अध्यक्ष व बन्दना अग्रवाल महामंत्री और रचना सिंघल को कोषाध्यक्ष, पुनीत सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सन्दीप अग्रवाल कार्यवाहक मंत्री, विपिन मित्तल, विशाल अग्रवाल महामंत्री, ओपेश अग्रवाल अध्यक्ष, विशाल अग्रवाल महामंत्री, नीरज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, रचना अग्रवाल, बन्दना अग्रवाल, ज्योती गोयल, अर्चना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, आदि महिला उपस्थित थीं। Post navigation क्रिकेटर रिंकू सिंह ने दिखाए मालदीव के समंदर में सिक्स पैक एब्स उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ की एक बैठक होटल दा कोल बारहद्वारी पर जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न