महाराजा अग्रसेन समिति रज़ि.अलीगढ़ (युवा शाखा) “उड़ान” द्वारा डॉ.पी.कुमार कुमार नर्सिंग होम रामघाट रोड अलीगढ़ में द्वारा सर्व समाज हेतु हड्डी रोग चेकअप कैंप शिविर लगाया गया।जिसमें सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और डॉ.निकुंज अग्रवाल (मैक्स हॉस्पिटल बैशाली) एवं अतिथियों का स्वागत किया गया ।शिविर में दिल्ली के श्रेष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.निकुंज अग्रवाल (मैक्स हॉस्पिटल बैशाली) द्वारा बीपी, शुगर, बीएमडी( हड्डियों मै कैल्शियम की जांच),जाँच व उनकी सलाहनुसार दवा वितरण करी गयी और लगभग 100 से150 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया।संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया की हमारा संगठन *महाराजा अग्रसेन समिति रज़ि.अलीगढ़ (युवा शाखा) “उड़ान”सामाजिक हित में हमेशा काम करता है और आगे भी इस तरह के शिविर और सामाजिक कार्य आगे भी करता रहेगा ।इस मोके पर कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव मित्तल इंटेक्स ,महामंत्री राजेश गर्ग ,कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग बीमा , प्रांजुल गर्ग (गार्गो), ऋषभ गर्ग (सरिया) , विक्रांत गर्ग, पीयूष तायल , शरद बंसल , मोहित अग्रवाल जी “तानिस्क, तिरुपति अग्रवाल , शिखर अग्रवाल , हर्ष मित्तल,विनायक अग्रवाल ,हरिओम अग्रवाल,गार्विक मित्तल ,डॉ.पी.कुमार,विनय शर्मा ,दलवीर डागर आदि उपस्थित रहे।