अलीगढ़ के हरदुआगंज स्टेट बैंक के बराबर श्री श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर परिसर में दो दिवसीय भंडारे व पूजा अर्चना का आयोजन किया गया, मंदिर के व्यवस्थापक मुकेश जैन ने बताया कि यह मंदिर कई सौ साल पुराना मंदिर हरदुआगंज में है महावीर जयंती के अवसर पर श्री श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में सबसे पहले भगवान का परछाल हुआ उसके बाद शांतिधारा व सामूहिक आरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ भंडारे में पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने लोगों को प्रसाद वितरित किया इस मौके पर अजय कुमार जैन विजय मित्तल ज्ञानचंद जैन विनोद जैन नितिन जैन शितिन जैन सुमन जैन सहित समस्त समाज के गणमान्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।