योगी कौशल नाथ महाराज के सानिध्य में श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर अचल ताल अलीगढ़ पर माताओं, बहनों, छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु जागृत करने के लिए 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर 16 जून से 30 जून तक लगाया जा रहा है। यह शिविर गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वाधान में योग्य शिक्षिकाओं द्वारा तलवार चलाना, ताइक्वांडो, दण्ड चलाना, गद्दा चलाना, योग, नृत्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे बहन- बेटियां सुरक्षित रहेंगी। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी हरीगढ़ की महिलाओं द्वारा आत्म सुरक्षा के गुण सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी बहनों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।