Spread the love मानव कल्याण एक संकल्प सामाजिक एवं सांस्कृतिक बाल विकास संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिनिशा वार्ष्णेय, कुमकुम जादौन, श्वेता शर्मा मौजूद रही। संगम की संरक्षक हेमलता पाराशर, प्रतिभा शर्मा, मोहिनी वार्ष्णेय ,पुनीता अरोड़ा ,पारुल गुप्ता, रवित वर्ष्णेय, डॉक्टर दीप्ति वार्ष्णेय, लक्ष्मी वार्ष्णेय प्रमुख रूप से सारे कार्यक्रमों का निर्णय लिया। संगठन द्वारा महिलाओं ने विभिन्न गानों पर नृत्य कर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम के उपरांत सभी महिलाओं को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरूपों में महिलाओं ने सजधज कर आईं। संगठन की अध्यक्ष रेनू मित्तल संगठन की प्रवंतिका हिमानी वार्ष्णेय, ममता वर्ष्णेय, रुचि वर्ष्णेय, हेमलता गुप्ता ,बिना सिंह, इति वर्ष्णेय, रीना वर्ष्णेय, रचना वर्ष्णेय, पूनम गुप्ता, बिंदु गुप्ता, शेफाली गुप्ता, मोहिनी नवानी, प्रीति शर्मा ज्योति पम्मी, सोनी वर्ष्णेय आदि महिला मौजूद थीं। मानव कल्याण कार्यकारी के प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक, प्रमुख सहयोग में आशीष गोयल,संगठन के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री आशीष बजाज उपाध्यक्ष शिवेश वार्ष्णेय दीपांशु वर्ष्णेय, अनुज बजाज अनु गौरव वर्ष्णेय, चितरंजन वर्ष्णेय, हेमंत कुमार बंटी ,रत्नेश जाइलो, अमित पीतल आदि लोग मौजूद रहे। Post navigation पंकज वार्ष्णेय की आंखें करेंगी दो लोगों की जिंदगी में रोशनी फिट इंडिया प्रतिज्ञा में खिलाड़ियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा