पितृपक्ष के उपलक्ष्य में एक नयी पहल के साथ हिंदू धर्म एवं संस्कृति की धरोहर को संभालते हुए आने वाली पीढ़ी को ये संदेश दिया कि हमारे पूर्वजों का जीवन में बहुत मह्त्व एवं आशीर्वाद है । हम अपने जीवन में उनके बताये गये रास्ते पर चल रहे हैं जो अब हमारे बीच नहीं हैं। महासभा की अध्यक्ष अंजली फुलर और सचिव संगीता माथुर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से पुलिस लाइन मंदिर में हवन कर सभी सदस्यों द्वारा पितरों को आहुतियां देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। प्रसाद वितरण एवं दान पुन्य की व्यवस्था अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा की गयी। संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी, डॉ नीलम श्रीवास्तव, ममता, निशा, संध्या, मीनाक्षी, रीता, सुधाराखी, शुभ्रा, मीरा, ममता आदि ने हवन में आहुति दी। कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने सभी को धन्यवाद किया।