महाराजा अग्रसेन समिति महिला शाखा गूंज के द्वारा एक रेस्टोरेंट में होली के उपलक्ष में होली मेले का आयोजन किया गया । अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के मेले का शुभारंभ किया। सभी सदस्यों ने तरह-तरह के खेलों के टोल लगाएं। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नीता गोयल ने महिलाओं को गेम कराए। स्टॉल डेकोरेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कविता बंसल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। होली मेले का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण का स्वरूप था। जिसमें महिलाओं ने बहुत उत्साह के साथ होली का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में रचना ,वंदना ,कीर्ति ,मधु पारुल ,अर्चना ,ममता, निधि आदि महिलाएं उपस्थित रही।