

योगी 2.0 सरकार के एक साल पूरा होने पर नवरात्रों में महिला पुलिस द्वारा निकाली जा रही महिला सशक्तिकरण रैली मंगलवार को अलीगढ़ से नोएडा के लिए रवाना हुई। शहर विधायक मुक्ता राजा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, डीएम इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में रैली को हरी झंडी दिखाकर व गुब्बारे उड़ाकर रवाना किया।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि उप्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शक्ति की उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि में महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण का संदेश लेकर विध्यांचल धाम (मिर्जापुर) से प्रारंभ हुई महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली सोमवार शाम को आगरा से अलीगढ़ आई थी। मडराक टोल प्लाजा पर फूल माला पहनाकर/पुष्प वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया गया था। इसी क्रम में अब रैली को आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ महिला पुलिस नोएडा के लिए दोपहिया व चार पहिया वाहनों के जरिये रवाना हुई।कार्यक्रम में एसपी देहात पलाश बंसल, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद उत्तम, एएसपी राघवेंद्र सिंह, एएसपी/सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी व अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।