अलीगढ़ महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के मदन पैलेस में मामा की बारात में आई बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी 1 की तलाश में एनसीआर भी गई, मगर वह हाथ नहीं लग सका। वहीं, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बता दें कि मूलरूप से फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची इलाके के ही एक स्कूल से कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है। वह आठ फरवरी को आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले मामा के साथ यहां शादी में आई थी। बारात में आई बच्ची को दुल्हन पक्ष का रिश्तेदार बाथरूम में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। अचेत अवस्था में बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने पहले मामा की तहरीर पर अज्ञात के खलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया। आरोपी जितेन्द्र को मुकदमे में नामजद कर लिया गया है।