अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर सीनियर आयु वर्ग, अंडर 25 आयु वर्ग, और सभी महिला आयु वर्ग का ट्रायल हुआ जिसका उद्घाटन अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने किया. ट्रायल के सिलेक्टर रिजवान शमशाद पूर्व रणजी खिलाड़ी पूर्व सिलेक्टर यूपी पूर्व सिलेक्टर उत्तराखंड पूर्व सिलेक्टर जम्मू कश्मीर और अमित गौर अंडर-19 यूपी खिलाड़ी रहे। रिजवान शमशाद पहली बार अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रायल के सिलेक्टर बने। इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब, टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा,एडवाइजर फसाहत अली, एग्जीक्यूटिव मेंबर अरविंद भार्गव, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार ट्रेनर अमित राजोरिया सतीश यादव आदि थे l